RAJASTHAN

सीयुआर में केंद्रीय बजट सत्र पर हुआ पैनल डिस्कशन

सीयुआर में केंद्रीय बजट सत्र पर हुआ पैनल डिस्कशन

अजमेर, 5 फरवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा केंद्रीय बजट 2025-26 पर बुधवार को पैनल डिस्कशन आयोजित किया गया, जिसमें बजट से जुड़े विभिन्न पहलुओं और इसके नीतिगत प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने कहा कि केंद्रीय बजट किसी भी राष्ट्र की आर्थिक दिशा और विकास की रणनीति का महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। उन्होंने कहा कि इस चर्चा का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को बजट की गहन समझ प्रदान करना है, ताकि वे जागरूक नागरिक बन सकें और अपने विचारों से समाज में सकारात्मक योगदान दे सकें। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय में विचारशील और ज्ञानवर्धक संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम बताया।

इस पैनल डिस्कशन में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और स्कूलों के विशेषज्ञ, जैसे डॉ. प्रमोद कांबले, प्रो. उमा शंकर मिश्रा, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. संजय गर्ग, प्रो. चंडी चरण मंडल और प्रो. एल.के. शर्मा ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने बजट में कृषि, उच्च शिक्षा, शोध, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, एआई, टैक्सेशन और वित्तीय सुधारों जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए।

पैनल डिस्कशन का संचालन अर्थशास्त्र विभाग की प्रमुख डॉ. हेमलता मंगलानी ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने विषय विशेषज्ञों से सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top