जोधपुर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर सरकारी व निजी स्कूलों में बाल दिवस मनाया गया। इस दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बाल मेला सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल जालोरी गेट में बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं बच्चों द्वारा स्टॉल लगाए गए। वहीं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लाल मैदान महामंदिर में बाल वाटिका के बच्चों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष में बाल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बाल वाटिका के बच्चों ने फैंसी ड्रेस और सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्य कमलेश वर्मा, बाल वाटिका प्रभारी नीलम कुमारी, हिंदी मीडियम के कनिष्ठ सहायक मनोज शर्मा, पूजा जैन, गरिमा राजपुरोहित, रितु, इन्द्रा और बाल वाटिका का समस्त स्टाफ शक्तिसिंह, अनिता सैनी, पिस्ता, सहायक खुशबू, मारिया उपस्थित रहे।
कमला नेहरू नगर स्थित लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्राथमिक वर्ग में बाल-दिवस के उपलक्ष में फैशन परेड गतिविधि आयोजित की गई। इस गतिविधि में कक्षा प्रथम से पांचवीं तक के बच्चों के लिए फैशन परेड को चार श्रेणी में बांटा गया। सभी बच्चों ने अपने चरित्र के अनुसार विचार प्रस्तुत किए। कक्षा अध्यापिका ने कक्षा में से फैशन परेड में भाग लेने वाले बच्चों को अपनी वेशभूषा के बारे में बोलने के लिए के लिए प्रेरित किया।
राउमावि खेडापा में बाल दिवस पर बाल मेला एवं नशा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी डॉ श्याम सुन्दर सोलंकी ने बताया कि विद्यालय में विभिन्न समूहों में खेलकूद, निबंध, पोस्टर एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के उपाचार्य गजेन्द्र पंवार ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को चाचा नेहरु के व्यक्तित्व की जानकारी के साथ नशा रोकथाम के उपाय के बारे में जानकारी प्रदान की।
बाल दिवस के अवसर पर पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 वायु सेना में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए उच्च शैक्षणिक संस्थानों का शैक्षिक भ्रमण और प्राथमिक विभाग में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा, उप प्राचार्य मूल सिंह शेखावत और प्रधानाध्यापक आरआर आजाद की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर किया गया। वहीं प्राथमिक विभाग में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छोटे बच्चों ने विभिन्न विषयों पर आधारित रंग-बिरंगे परिधानों में प्रस्तुति दी। बच्चों ने देशभक्ति, महापुरुषों और विभिन्न सांस्कृतिक परिधानों में अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
डायमंड पब्लिक स्कूल ऊंटों की घाटी सूरसागर में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने कई कार्यक्रम आयोजित किए। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जादू दिखाया। विद्यालय के डायरेक्टर शाहरुख खान ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम सचिव गुलनाज ने बताया कि बच्चों ने कविताएं, भाषण, गीत और सामूहिक रूप से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक मोहम्मद अली, विशाल, सोबिया, मोहम्मद इस्माइल, रेशमा बानो, रेहाना खान, नाजमीन आदि ने अपना सहयोग दिया।
(Udaipur Kiran) / सतीश