Madhya Pradesh

पण्डित कुमार गंधर्व समारोहः दूसरे दिन गायन और संतूर, सितार वादन की हुई प्रस्तुतियां

देवास, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के लिए उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी भोपाल द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम देवास के सहयोग से पण्डित कुमार गंधर्व की स्मृति में मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आयोजित दो दिवसीय पण्डित कुमार गंधर्व समारोह रविवार देर शाम संपन्न हुआ। समारोह में दूसरे दिन की संध्या बेला में सजी सभा में गायन और संतूर, सितार वादन की आकर्षक प्रस्तुतियां हुई।

सभा की शुरुआत पुणे के शान्तनु गोखले के संतूर वादन से हुई। दूसरी प्रस्तुति शुभदा पराड़कर (मुम्बई) के गायन की हुई तथा समारोह का समापन नीलाद्रि कुमार (मुम्बई) के सितार वादन की आकर्षक प्रस्तुति से हुआ। संगीत सभा में सहयोगी कलाकार के रूप में तबले पर पवन सेम, हितेन्द्र दीक्षित, मनोज पाटीदार, यशवन्त वैष्णव, मृदंगम पर एम.वी.चंदर शेकर, बाँसुरी पर जी. रघुरामन तथा हारमोनियम पर दीपक खसरावल एवं उपकार गोड़बोले संगत की। कार्यक्रम का संचालन सुगंधा बेहरे ने किया।

समारोह में अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम बिहारी सिंह, उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के अधिकारी, संस्‍कृति विभाग के अधिकारी, पीओ डूडा रवि भट्ट सहित अन्‍य अधिकारीगण, पण्डित कुमार गन्धर्व की पुत्री कलापनी कोमकली एवं संगीत प्रेमी उपस्थिति थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top