Uttar Pradesh

विंध्याचल : मंदिर व्यवस्था को लेकर पंडा समाज ने जारी किए निर्देश

विंध्याचल : मंदिर व्यवस्था को लेकर पंडा समाज ने जारी किए निर्देश

-तीर्थपुरोहितों को नियमों का पालन करने की अपील

मीरजापुर, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । विंध्याचल मंदिर व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी के बीच सोमवार रात महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक के पश्चात पंडा समाज ने सभी तीर्थपुरोहितों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने मंदिर का निरीक्षण कर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का अवलोकन किया और इसके बाद तीर्थपुरोहितों के लिए एक संदेश जारी किया। इस संदेश में कहा गया कि सभी तीर्थपुरोहित मंदिर जाते समय अपना पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखें। साथ ही दर्शन-पूजन की प्रक्रिया को निर्धारित कतार से ही संपन्न कराएं।

इसके अलावा कुछ तीर्थपुरोहितों द्वारा यात्रियों से दर्शन के पूर्व सुविधा दिलाने के नाम पर धनराशि मांगने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इस संबंध में चेतावनी दी गई कि यदि कोई भी तीर्थपुरोहित नियमों का उल्लंघन करता है और प्रशासन द्वारा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है, तो इसकी जिम्मेदारी पंडा समाज की नहीं होगी।

अध्यक्ष ने सभी तीर्थपुरोहितों से मंदिर की मर्यादा बनाए रखने, दर्शनार्थियों से सद्व्यवहार करने और जारी किए गए निर्देशों को गंभीरता से लेने की अपील की।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top