Uttar Pradesh

पंचमुखी हनुमान एवं शनि देव की हुई प्राण प्रतिष्ठा

पंचमुखी हनुमान एवं शनि देव भगवान की हुई प्राण प्रतिष्ठा
पंचमुखी हनुमान एवं शनि देव भगवान की हुई प्राण प्रतिष्ठा

हमीरपुर,18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनपद के ग्राम मुस्करा में शनिवार को चिल्ली माता मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी एवं शनि देव भगवान की प्राण प्रतिष्ठा बड़ी धूम धाम के साथ की गयी। प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूरे नगर में शोभा यात्रा निकाली गयी। इसमें मुस्करा एवं आस-पास के गांव के महिलाएं एवं बच्चे बुजुर्गों ने हजारों की संख्या में भाग लिया। घोड़े डीजे एवं बच्चों की झाकियाां एवं रथ शामिल रहा।

मंदिर के पुजारी देवीदास महाराज एवं अन्य लोग रामकुमार यादव, जगभान राजपूत, किलर राजपूत, सिद्धांगोपाल साहू, राजकिशोर, धनपत, श्याम बिहारी, अतिश, कंधी महतो, सेलेन्द्र राजपूत, राजेंद्र राजपूत, सुरेश राजपूत, शंकर लाल सोनी, अनिल सोनी, अनुज रामखिलावान, कपिल शुक्ला, संजय यादव आदि लोगों से बात की तो बताया कि यह मंदिर सैकड़ों वर्षाे पुराना है और अब सभी ग्रामीड़ों के सहयोग से पुनः मंदिर में मूर्तियों की स्थापना की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top