Haryana

जींद: खिलाड़ियाें के लिए पंचायत की पहल,बनेगा खेल मैदान 

सेढ़ा माजरा में पंचायत की जमीन जहां पर खेल मैदान बनाया जा रहा है।

जींद, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । सेढ़ा माजरा गांव में खिलाडिय़ों की मांग को पूरा करते हुए पंचायत द्वारा घसो रोड पर करीब साढ़े तीन एकड़ में खेल मैदान को बनाने का काम शुरू कर दिया है। मैदान में मिट्टी डालने के बाद चार दीवारी का निर्माण करवाया जाएगा। गांव में गंदे पानी की निकासी का समाधान करते हुए खेल मैदान के पास गहरे तीन गड्ढे बना कर गंदे पानी की निकासी इनमें की जाएगी। करीब 15 लाख रुपए की राशि दोनों कामों पर खर्च पंचायत करेंगी।

रविवार को कपिल, लीला, सुरेंद्र, प्रवीण ने कहा कि गांव के युवाओं का खेल की तरफ ध्यान है। गांव में खेल मैदान नहीं होने से खिलाडिय़ों को अभ्यास के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से खेल मैदान की मांग करते आ रहे है। पंचायत द्वारा साढ़े तीन एकड़ में खेल मैदान बनाया जा रहा है। यहां पर खिलाड़ी खेल का अभ्यास कर सकेंगे।

गांव के गंदे पानी की निकासी पंचायत द्वारा राजकीय स्कूल के पास पंचायत की जमीन में की जाएगी। यहां पर गंदे पानी की निकासी होने से पूरे गांव के गंदे पानी की निकासी निर्धारित की गई पंचायत द्वारा जमीन में होगी। पानी निकासी होने से लोगों की पुरानी मांग भी पूरी होगी। सरपंच प्रतिनिधि अनूप कुमार ने बताया कि करीब 15 लाख रुपये खर्च कर खेल मैदान बनाने के साथ-साथ गंदे पानी की निकासी की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top