Jharkhand

रिश्वत लेते पंचायत सचिव रंगेहाथ गिरफ्तार

आरोपित की तसवीर

पाकुड, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को पंचायत सचिव वतन कुमार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। वतन पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड के जमशेदपुर पंचायत का पंचायत सचिव है।

वतन को दुमका से आयी एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी। एसीबी की टीम की इस कार्रवाई से सरकारी और अनुबंध कर्मियों में हड़कंप मंच गया है।

मौके पर एसीबी के अधिकारी ने बताया कि लाभुक सिंचाई कूप के निर्माण कार्य को लेकर एजेंट से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। इससे लाभुक तंग आकर इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो दुमका से कर दी। शिकायत के आधार पर एसीबी टीम ने जांच शुरू की।

मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत सचिव को रिश्वत की राशि देने के लिए सदर प्रखंड कार्यालय के निकट एक छोटे से होटल में बुलाया और वतन ने जैसे रिश्वत की 10 हजार रुपये की राशि ली एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा। इसके बाद टीम ने पंचायत सचिव को बीडीओ कार्यालय में ले गयी और फिर सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे अपने साथ दुमका ले गयी। वहीं इस मामले में एसीबी टीम में शामिल अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top