मंदसौर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के भानपुरा के धुंआखेड़ी ग्राम पंचायत सचिव फूलचंद जजावरिया को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी सचिव पर गांव में पट्टा बनाने के बदले फरियादी से 3 हजार घूस मांगने के लगे आरोप थे।
लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान ने बताया कि भानपुरा के ढाबा निवासी शिवराज सिंह पुत्र विजय सिंह ने ग्राम पंचायत धुंआ खेड़ी में बाड़े के पट्टे के लिए पंचायत में आवेदन दिया था। ग्राम पंचायत सचिव फूलचंद जजावरिया ने फरियादी से पट्टा बनाने के बदले 3 हजार रिश्वत मांगी थी। फरियादी शिवराज सिंह ने इसकी शिकायत 25 जुलाई को उज्जैन लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को की थी। शिकायत के बाद ट्रैप प्लान किया गया। बुधावार को उज्जैन लोकायुक्त एएसपी सुनील तालान के साथ 11 सदस्यों की टीम भानपुरा पहुंची। आरोपित सचिव ने फरियादी को भानपुरा के नीमच रोड़ स्थित रॉयल ढाबे पर रुपए लेकर बुलाया। जैसे ही फरियादी ने पंचायत सचिव को 3 हजार की रिश्वत दी लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया।
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया / राजू विश्वकर्मा