Assam

पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न

चुनाव।

गुवाहाटी, 2 मई (Udaipur Kiran) । असम में दो चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। लोग सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में मतदान केंद्र पर देखे गए। पहले चरण में राज्य के 14 जिलों में आज हुए मतदान में कहीं-कहीं छिटफुट घटनाएं हुई। पहले चरण का चुनाव प्रचार बुधवार को थम गया था। राज्य निर्वाचन आयोग ने 2 अप्रैल को इसकी अधिसूचना जारी की थी।

पहले चरण में 14 जिलों में वोटिंग हुई, उनमें तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव, शिवसागर, माजुली, जोरहाट, गोलाघाट, धेमाजी, लखीमपुर, शोणितपुर, विश्वनाथ, कछार, हैलाकांदी और श्रीभूमि शामिल हैं। दूसरे चरण का मतदान 7 मई को शेष 13 जिलों में होगा। परिणाम 11 मई को घोषित किए जाएंगे।

अंतिम सूचना मिलने तक राज्य में कुल 56.41 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:

तिनसुकिया – 48.14 फीसदी, डिब्रूगढ़ – 45 फीसदी, चराइदेव – 50.94 फीसदी, शिवसागर – 57.72 फीसदी, माजुली – 61.67 फीसदी, जोरहाट – 57 फीसदी, गोलाघाट – 52.51 फीसदी, धेमाजी – 62.1 फीसदी, लखीमपुर – 66.5 फीसदी, शोणितपुर – 52.5 फीसदी, विश्वनाथ – 56.89 फीसदी, कछार – 58.55 फीसदी, हैलाकांडी – 60.10 फीसदी तथा श्रीभूमि जिले में 60.15 फीसदी मतदान होने की सूचना है।

मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की खबर है। हालांकि कुछ स्थानों पर तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतें भी मिलीं, जिन्हें समय रहते दूर कर लिया गया।

इस बार के पंचायत चुनाव में करीब 1.8 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिसमें लगभग 90.7 लाख पुरुष, 89.6 लाख महिलाएं और 408 थर्ड जेंडर शामिल हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4.30 बजे तक हुआ।

पंचायत चुनाव में कुल 21,920 ग्राम पंचायत सदस्य, 2,192 अंचल पंचायत सदस्य और 397 जिला परिषद सदस्य चुने जाएंगे।

ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव बिना राजनीतिक पार्टी के चिन्हों पर हो रहा है, जबकि अंचल पंचायत और जिला परिषद सदस्य पार्टी चिन्हों पर चुनाव हो रहे हैं। महिला आरक्षण के तहत 10,883 सीटें आरक्षित हैं। वहीं 9,270 सीटें सामान्य हैं।

अब तक भाजपा गठबंधन के 37 उम्मीदवार जिला परिषदों में निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं—35 भाजपा के और दो असम गण परिषद (अगप) के। अंचल पंचायत में भाजपा के 259 और अगप के 29 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए हैं। कांग्रेस को अब तक नौ और एआईयूडीएफ को एक सीट मिली है, जबकि निर्दलीयों ने 13 सीटों पर कब्जा जमाया है।

सत्ता पक्ष जहां एकजुटता से चुनाव प्रचार में जुटा है, वहीं विपक्ष बिखरा नजर आ रहा है। जिससे भाजपा गठबंधन को राजनीतिक बढ़त मिलती नजर आ रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया तथा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भाजपा गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस की कमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा और सांसद गौरव गोगोई संभाल रहे हैं। रायजर दल से अखिल गोगोई और असम जातीय परिषद से लुरिनज्योति गोगोई मैदान में डटे हुए हैं।

भाजपा गठबंधन अब तक 300 से अधिक अंचल पंचायत और 30 से अधिक जिला परिषद सीटों पर निर्विरोध विजयी हो चुका है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top