CRIME

सिलीगुड़ी से पान मसाला कारोबारी गिरफ्तार 

पान मसाला कारोबारी गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार को करोड़ों रूपए के चूना लगाने के आरोप में गुरुवार को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (सीजीएसटी) की टीम ने सिलीगुड़ी से पान मसाला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी का नाम रंजित प्रसाद है। वह मूल रूप से अलीपुरद्वार जिले के जयगांव का निवासी है।

सीजीएसटी अधिवक्ता रतन बनिक ने बताया कि सिलीगुड़ी सीजीएसटी की टीम पान मसाला कारोबारी रंजित प्रसाद को कागजातों की हेराफेरी कर केंद्र सरकार को 13 करोड़ से अधिक रूपए का चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार है। गिरफ्तार आरोपित का आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। इस दौरान न्यायाधीश ने आरोपित को पांच दिनों के लिए जेल में रखने का निर्देश दिया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top