Haryana

पलवल:एटीएम हैकर गिरफ्तार, हैक करने वाली लोहे की पत्ती बरामद

ATM hacker arrested, iron strip hacked recovered

पलवल, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसे चोरी करने का प्रयास करने के आरोप में शहर थाना पुलिस ने एक एटीएम हैकर को गिरफ्तार किया है। या है। आरोपी से एटीएम को हैक करने वाली लोहे की पत्ती भी बरामद कर ली है। पुलिस ने एटीएम कंपनी के गार्ड की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पलवल व गुरुग्राम के विभिन्न थानों में एटीएम हैक, चोरी व अवैध हथियार रखने के चार मामले दर्ज है।

मिली जानकारी के अनुसार फुलवाड़ी गांव निवासी श्याम प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह सीएसएस कंपनी में गार्ड का काम करता है। उसके पास देर शाम कंपनी के सुपरवाइज़र कृष्ण कुमार का फोन आया कि बड़ा मोहल्ला में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर कोई अज्ञात व्यक्ति मशीन के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। उसने एटीएम देखा कि एटीएम के शटर असंबेली टूटी हुई थी और उसमें लोहे की पत्ती फंसी हुई थी। उसने यह सूचना सुपरवाइज़र को दी।

पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए एएसआई सतीश कुमार को मौके पर भेज दिया। जिन्होंने मौके से प्रयोग की गई लोह की पत्ती को कब्जे में लेकर आरोपी पचानका गांव निवासी आमिर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम व पलवल में अन्य थानों में भी एटीएम हैक, चोरी व अवैध हथियार रखने के चार मुकदमे दर्ज है। आरोपी को शहर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top