

पलवल, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम ने डा. मंगल सेन को महान देशभक्त और सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित महापुरुष बताया। उन्होंने कहा कि डा. मंगल सेन भारतीय संस्कृति के पुजारी और प्रचारक थे। डा. मंगल सेन जनता के दिलों में बसते थे।
खेल मंत्री गौरव गौतम रविवार को न्यू कॉलोनी स्थित पंजाबी धर्मशाला में पंजाबी समाज की ओर से बैसाखी के पावन पर्व पर डा. मंगल सेन भवन के निर्माण कार्य की आधारशिला रखने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी को बैसाखी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने डा. मंगल सेन को महापुरुष बताते हुए कहा कि डा. मंगल सेन जीवन के आखिरी सांस तक जन कल्याण तथा सामाजिक उत्थान कार्यों के लिए समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि पंजाबी धर्मशाला में डा. मंगल सेन के नाम पर बनने वाला यह यह भवन समाज की एकता, सांस्कृतिक विरासत और सामूहिक उत्थान का प्रतीक बनेगा तथा सामाजिक सहयोग और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र में प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। आज जहां समूचा प्रदेश विकास की पटरी पर दौड़ रहा है, वहीं पिछले दस साल में पलवल जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी गई और अगले पांच साल में विकास की गति को और रफ्तार दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लोगों को सुविधाएं देने के उद्देश्य से हर क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। जिला पलवल में भी विकास का पहिया अब और तेजी से घूमेगा। इस अवसर पर पलवल पंजाबी सभा के प्रधान देवी दयाल मक्कड़, उप प्रधान कृष्ण छावडा, सचिव बंशीधर मखीजा, कैशियर पंकज विरमानी, जिला अध्यक्ष पलवल विपिन बैसला, एलडी वर्मा, प्रदीप सरदाना, महेंद्र कालड़ा, ज्ञानचंद कालड़ा, पंजाबी सभा के सचिव राजकुमार भाटिया, गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गांधी, पवन भूटानी, अशोक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
