पलवल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पलवल में महिला को कार में लिफ्ट देकर उसके बैग से नगदी व लाखों रुपए के जेवरात को चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार में सवार अज्ञात दो पुरुष व दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मिलहार्ड कॉलोनी निवासी सुखबीरी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह शुक्रशार काे फरीदाबाद से अपने गांव भिडूकी जा रही थी। पीड़िता फरीदाबाद से होडल तक बस में गई और होडल के हसनपुर चौक पर बस से उतर कर भिडूकी गांव जाने के लिए सवारी का इंतजार करने के लिए खड़ी हो गई। उसके एक बैग में 70 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवर एक जोड़ी सोने टॉप्स, एक मंगल सूत्र, एक लोकेट, तीन अंगूठी, 250 ग्राम चांदी की तागड़ी, 200 ग्राम के चांदी के पाजेब व छह तोले के दूसरे पाजेब रखे हुए थे।
उसी दौरान वहां एक सफेद रंग की ईको गाड़ी आकर रुकी, जिसमें दो महिला व दो आदमी बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि वे भिडूकी गांव जा रहे है, आपको भी छोड़ देंगे। गाड़ी में महिला देख वह बैठ गई। जब गाड़ी विजय गढ़ गांव के चौराहे पर पहुंची, तो चालक ने गाड़ी रोककर कहा कि गाड़ी के मालिक का फोन आया है, उसे गाड़ी लेकर वापस जाना है। इसलिए वह उसे वापस हसनपुर चौक पर छोड़ देगा। उसी दौरान उन्होंने पीड़िता के बैग से नकदी व जेवरात को चोरी कर लिए और जब गाड़ी से उतरने के बाद उसने बैग को देखा, तो उसमें से नकदी व जेवरात गायब थे। होडल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिला सुखबीरी की शिकायत पर ईको कार के अज्ञात चालक सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से गाड़ी की पहचान की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग