Haryana

पलवल: घटिया सामग्री से किया जा रहा था सड़क निर्माण कार्य, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

गांव धोलागढ़ में  बनाई जा रही सड़क का औचक निरिक्षण करते हुए खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ।

पलवल, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नगर परिषद पलवल द्वारा गांव धोलागढ़ में 32 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम से की। मंत्री गौरव गौतम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें घटिया साम्रगी लगाने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।

भाजपा नेता हरेंद्र पाल राणा सहित कई लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा इस सड़क के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम से की। मंत्री ने स्वयं मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए हैं। लोगों का कहना है कि सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करके सरकार के पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है। घटिया सामग्री लगाकर बनाई जाने वाली सड़क 6 महीने भी नहीं चलेगी।

खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल विधानसभा क्षेत्र के धौलागढ़ गांव में चल रहे विकास कार्यों का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानीय नागरिकों से बातचीत में यह सामने आया कि कार्यों की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार द्वारा कुछ खामियां बरती जा रही हैं।

जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित उच्च अधिकारियों से तुरंत चर्चा की गई और एक जांच कमेटी गठित करने के आदेश दिए गए, ताकि दोषियों की पहचान हो सके और विकास कार्यों में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top