
पलवल, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में विश्व जल दिवस पर शुक्रवार को एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान जल संरक्षण और देहात के तालाबों को बचाने का संकल्प लिया गया। डाइक एक्सिस के सीईओ कमल तिवारी ने कहा कि उनकी जापानी कंपनी छह दशक से जल संरक्षण पर काम कर रही है। वे देहात के जल स्रोतों को बचाने में हर संभव सहयोग करेंगे।
सेमिनार में कौशल संकाय के डीन प्रोफेसर आरएस राठौड़ ने कहा कि जल संरक्षण को जन-जन का अभियान बनाने की जरूरत है। उन्होंने कार्यक्रम में सम्मिलित जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह अपने गांवों में जल संरक्षण की पहल करें। उन्होंने इस अभियान के लिए एक टीम बनाने का सुझाव दिया, जिसमें जल संरक्षण विशेषज्ञ, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि, सरपंच, विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी शामिल होंगे।
कार्यक्रम में पोंड मैन ऑफ इंडिया के नाम से विख्यात रामवीर तंवर ने ऑनलाइन माध्यम से जल संरक्षण और तालाबों के जीर्णोद्धार के गुर सिखाए। कॉनोर ब्रेम्से की सीएसआर हेड रूपाली अग्रवाल ने बघोला गांव के तालाब के जीर्णोद्धार का अनुभव साझा किया। ‘पोंड मैन ऑफ इंडिया’ रामवीर तंवर ने ऑनलाइन माध्यम से तालाबों के जीर्णोद्धार की जानकारी दी। कॉनोर ब्रेम्से की सीएसआर हेड रूपाली अग्रवाल ने तालाब के कायाकल्प का अनुभव साझा किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईएएस शिव प्रसाद ने भी अपने विचार रखे। दुधौला के सरपंच सुनील कुमार, पातली के सरपंच विपिन कुमार और यादूपुर के सरपंच वीरेंद्र सिंह ने भी सेमिनार में हिस्सा लिया।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
