पलवल, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में होडल की पांडवन कॉलोनी निवासी दो युवकों को पुलिस ने अलग-अलग स्थान से अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। संबंधित थानों की पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आम्स एक्ट के तह मुकदमे दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
होडल थाना प्रभारी यशवीर सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि गश्त टीम के सिपाही अनिल कुमार ने गुप्त सूचना मिली कि होडल अनाज मंडी में एक युवक अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घुम रहा है। वे अपनी टीमके साथ मौके पर पहुंचे, तो सूचना के अनुसार मंडी में खड़े उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपननाम पता पांडवन कॉलोनी होडल निवासी जाहिद बताया।
आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं मुंडकटी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि सिपाही विनोद कुमार टीम के साथ गश्त पर थे, तभी सूचना मिलीकि पांडवन कॉलोनी होड़ल निवासी नवीन उर्फ बल्लन हथियार रखता है। फिलहाल आरोपी हथियार लेकर होडल-नूंहरोड पर डाड़का गांव के मोड़ के पास कहीं भागने की फिराक में सवारी का इंतजार कर रहा है। सूचना पर उनकी टीम ने मौके पर दबिश दी, तो वहां से बताए अनुसार युवक पुलिस को देख डाडका गांव की ओर भागने लगा। जिसे उनकी टीम ने हिरासत में लेकर नाम पता पूछा, तो उसने पांडवन कॉलोनी होड़ल निवासी नवीन उर्फ बल्लन बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। जिसके संबंध में मुंडकटी थाना में आरोपी के खिलाफ आम्स्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग