Haryana

पलवल : राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर चलते ट्राले को आग लगी,बड़ा हादसा टला

गदपुरी टोल की एक लेन में खड़ा ट्राला काफी देर तक जलता रहा

पलवल, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर शुक्रवार को एक चलते ट्राले में आग लग गई। यह ट्राला बजरी से भरा हुआ था। ड्राइवर को आग लगने का पता तब चला, जब टोल के कर्मचारियों ने उसे चिल्ला-चिल्लाकर बताना शुरू किया। हालांकि ट्राले में आग लगने का पता चलते ही इसका ड्राइवर उतरकर भाग गया।

इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर ट्राले की आग बुझाई। हालांकि, तब तक ट्राला पूरी तरह जल चुका था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। उनका कहना है कि ट्राले में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। फरार ड्राइवर को खोजा जा रहा है। यह हादसा पलवल के गदपुरी टोल के पास हुआ। ट्राला फरीदाबाद से बजरी लेकर पलवल की ओर आ रहा था।

गदपुरी टोल के मैनेजर महेश कुमार ने बताया है कि टोल पर पहुंचने से करीब 20 मीटर पहले ही ट्राले के केबिन से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना टोल कर्मियों ने चिल्लाकर ट्राला ड्राइवर को दी। महेश कुमार का कहना है कि ट्राले में केवल ड्राइवर ही था। जैसे ही उसने ट्राले के केबिन में धुआं भरा पाया और टोल कर्मियों को चिल्लाते हुए सुना तो फौरन ट्राले को खड़ा कर उससे कूद गया। इसके बाद टोल पर ड्राइवर को किसी ने नहीं देखा। वह फरार हो गया था। इसके बाद टोल कर्मी ट्राले के पास पहुंचे। इस दौरान ट्राला पूरी तरह आग पकड़ चुका था। कर्मियों ने फौरन इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। ट्राला टोल लेन में खड़ा था, जिससे एक लेन बंद रही। करीब 20 मिनट बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।

टोल मैनेजर का कहना है कि फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही आग ट्राले के पूरे केबिन में फैल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने करीब 10 मिनट के अंदर ही आग बुझा दी। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से उसे साइड कराया और टोल लेन को शुरू कराया।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top