पलवल, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । पलवल के होडल थाना क्षेत्र स्थित मकान का दरवाजा तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए की नगदी व सोने-चांदी के गहने चाेरी कर लिए।होडल थाना पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। आदर्श कॉलोनी होडल निवासी धीरज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह 16 नवंबर को अपने मकान का ताला लगाकर अपने पैतृक गांव पैगांव गया था। लेकिन जब वह वापस आया तो उसके घर के दरवाजों पर लगे ताले टूटे हुए थे और घर के अंदर कमरों व अलमारी का सामान फैला हुआ पड़ा था। उसने देखा की चोर उसके घर से 2 लाख 35 हजार रुपए नकद, 500 ग्राम चांद के बर्तन, कपड़े, दो चैक बुक व घर का जरूरी सामान गायब था।
होडल थाना प्रभारी यशवीर सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़त ने इसकी शिकायत होडल थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद चोरों के खिलाफ मकुदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है, जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग