Haryana

पलवल: इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में पलवल का छात्र चयनित

छात्र का स्कूल प्रबंधन की ओर से किया गया स्वागत

पलवल, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपमंडल होडल के गांव करमन निवासी बृजेश कुमार का इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र चेन्नई में टेक्नीशियन के पद पर चयन हुआ है। जिससे उसके परिवार में खुशी की लहर है। बृजेश ने जिस स्कूल से दसवीं व बारहवीं की पढ़ाई की थी, उस स्कूल की ओर से छात्र का जोरदार स्वागत किया गया। जिले के करमन गांव निवासी बृजेश कुमार का इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र चेन्नई में टेक्नीशियन पद पर चयन होने पर स्कूल प्रबंधन समिति ने छात्र व उसके परिजनों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया।

सरस्वती स्कूल के चेयरमैन हेतराम चौधरी व स्कूल स्टाफ ने छात्र का स्कूल में पहुंचने फूल मालाओं से स्वागत किया। बृजेश कुमार के दादा हुकमचंद ने बताया कि जब उन्हें पता चला की उनके पौत्र का चयन इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में टेक्नीशियन के पद पर हुआ है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि अब बृजेश कुमार देश के वैज्ञानिकों के साथ परमाणु ऊर्जा से मानव जाति समेत प्रकृति को होने वाले लाभ व दुष्परिणामों पर शोध में शामिल होगा।

बृजेश कुमार ने अपने स्वागत समारोह में अपनी पढ़ाई के दौरान रहे अध्यापकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने उसे शिक्षा दी थी, उसी प्रकार अन्य छात्र-छात्राओं को शिक्षा दें, ताकि उनका भविष्य भी उज्जवल बन सके। बृजेश कुमार ने बारहवीं तक की शिक्षा होडल स्थित सरस्वती सीनीयर सेकेंड्री स्कूल से प्राप्त की थी और फिलहाल बीएससी अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ से कर रहा था। स्वागत कार्यक्रम स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन हेतराम चौधरी के अलावा, पूर्व सरपंच हुकम सिंह, कपिल कुमार, छात्र के दादा हुकमचंद सहित स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top