Haryana

पलवल : गली-मोहल्लों में न मिले गंदगी, सडक़ें भी हो दुरुस्त : राज्यमंत्री गौरव गौतम

प्रदेश सरकार में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता और खेल विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री गौरव गौतम
खेल विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री गौरव गौतम

पलवल, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता और खेल विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल में किसी भी गल्ली-मोहल्ले या सडक़ों पर गंदगी न हो और सभी सडक़ें दुरुस्त हो यह हमारी और अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अलावा लंबित विकास कार्यों को बिना देरी के पूरा करवाना संबंधित विभाग के अधिकारी सुनिश्वित करें। राज्यमंत्री गौरव गौतम सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में पहली बार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में पहुंचने पर जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार विशिष्ठï ने राज्यमंत्री गौरव गौतम का स्वागत किया।

राज्यमंत्री गौरव गौतम ने अधिकारियों के साथ सीएम घोषणा से संबंधित विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए इन कार्यों को बिना देरी पूरा करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पलवल में सडक़ों, सीवरेज और नालों की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए समाधान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहली बैठक में दिए गए निर्देशों पर अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। यदि उन्हें आमजन द्वारा किसी अधिकारी के खिलाफ लापरवाही बरतने और कार्य न करने की शिकायत मिलती है तो उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने पलवल में सफाई को लेकर कहा कि इस बैठक के बाद अगली बैठक उस स्थान या जगह पर होगी जहां ज्यादा गंदगी मिलेगी या सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी को कोई समस्या है तो वह उपायुक्त या उन्हें अवगत करवा सकते हैं, उनकी समस्या का भी प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाएगा।

राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विभागों के अधिकारी केवल कार्यालय में रहकर ही कार्य न करें, बल्कि फील्ड में जाकर भी देंखे और उसकी सही प्रोगे्रस रिपोर्ट जमा करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर जल्द विकास कार्य पूरा करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।

वहीं उन्होंने कहा सालभर में पलवल में जितनी भी सडक़ें बनवाई गई है उनकी गुणवत्ता की जांच की जाएगी और कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने पेंशन विभाग से संबंधित अधिकारियों को बुजुर्गों और अन्य पात्र लोगों की पेंशन से संबंधित वेरीफिकेशन का कार्य जल्द से जल्द करवाने के निर्देश दिए, ताकि लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके। वहीं उन्होंने शहर में जाम की समस्या खत्म करने को लेकर ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को उचित व्यवस्था करते हुए बेहतर ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक के समापन पर जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने राज्यमंत्री गौरव गौतम का आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना की जाएगी।

इस अवसर पर पलवल एसडीएम ज्योति, हथीन एसडीएम संदीप अग्रवाल, होडल एसडीएम रणवीर सिंह और सीटीएम अप्रतिम सिंह समेत सभी विभागों के अधिकारी तथा प्रदेश प्रभारी(सोशल मीडिया) भाजपा विधि प्रकोष्ठ हरियाणा प्रमोद कुमार मावी, वरिष्ठ नेता हरेंद्र पाल राणा, बांके शर्मा, मयंक चौधरी व भक्ति शर्मा आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top