पलवल, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । पलवल में दिल्ली-आगरा टोल रोड की कंपनी क्यूब हाईवे ने एक अनूठी पहल करते हुए शुक्रवार काे मेधावी स्टूडेंट का सम्मान किया। गदपुरी स्थित आरोही सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 21 सरकारी स्कूलों के 33 होनहार स्टूडेंट को 10-10 हजार रुपए के चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीएम ज्योति ने स्टूडेंट को सम्मानित करते हुए कहा कि इस उपलब्धि में अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने स्टूडेंट को प्रेरित करते हुए कहा कि वे कड़ी मेहनत और लगन से अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। साथ ही शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ें। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और ‘हे शारदे मां’ की प्रार्थना से हुई।
वहीं 10वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट को जब मंच पर सम्मानित किया गया, तो उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। कई स्टूडेंट को उनके अभिभावकों की मौजूदगी में यह सम्मान दिया गया। एक स्टूडेंट की खुशी का ठिकाना नहीं था, जो अपनी मां के साथ चेक और प्रशस्ति पत्र लेकर शिक्षकों को दिखाती नजर आई। इस अवसर पर टोल कंपनी के श्रेष्ठ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टोल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी अशोक शर्मा, श्रीधर नारायण, अंजली कुमार, अनिल कुमार श्रीवास्तव और सन्नी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग