Haryana

पलवल : स्कूल जा रही स्टूडेंट से छेड़छाड़, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर पीटा

फाईल फोटो

पलवल, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल से गांव स्कूल में पढ़ने के लिए जा रही स्टूडेंट के साथ अश्लील कमेंट किया। इसका उसके भाइयों ने विरोध किया तो आरोपी युवकों ने उन पर जानलेवा हमला कर जाति सूचक गालियां दी। चांदहट थाना पुलिस ने शुक्रशार काे पीडि़त की शिकायत पर सात नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

चांदहट थाना प्रभारी सुंदर लाल ने शुक्रवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने दी शिकायत में कहा कि उसकी बहन दूसरे गांव के स्कूल में पढ़ाई करती है। जिसके लिए उसकी बहन अन्य लड़कियों के साथ रोजाना गांव से स्कूल आती-जाती है। आरोप लगाया है कि आरोपी रोहित, सौरभ, पवन, रवि, सोनू, तरुण व पीयूष उनकी बहन के साथ रास्ते में आते-जाते समय अश्लील कमेंट कसते थे। जिसके बारे में जब उसकी बहन ने घर बताया, तो वह अपनी बहन को स्वंय स्कूल लाने और ले जाने लगा।

आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने उसके सामने भी उसकी बहन पर अश्लील कमेंट कसने शुरू कर दिए, तो उसने अपने दूसरे भाई को बुला लिया और आरोपियों का विरोध किया। जिसके बाद आरोपियों ने हाथों में लिए फरसा, पंच व डंडों से उन दोनों भाइयों पर हमला बोल दिया। पीड़ित ने शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उन्हें जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां देते हुए अपमानित किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि वे उसकी बहन को स्कूल के रास्ते उठाकर ले जाएंगे। जिसके बाद पीड़ित दोनों भाइयों ने इसके बारे में अपने परिजनों को बताया और लिखित शिकायत चांदहट थाना पुलिस को दी।

चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित भाई की शिकायत पर उक्त युवकों के खिलाफ स्टूडेंट से छेड़छाड़ करने, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने, विरोध करने पर मारपीट कर धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top