Haryana

पलवल नए साल में चप्पे-चप्पे पर तैनात हाेगी पुलिस 

जिला पुलिस अधीकक्ष

पलवल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में नव वर्ष के अवसर पर होने वाली पार्टी व जश्न मनाने वालों के लिए पुलिस ने कई हिदायत जारी कर दी हैं, जिनका पालन न करने वालों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए पुलिस 31 दिसंबर को पूरी तरह से अलर्ट रहेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने, हुड़दंग मचाने, शराब पार्टी या हुक्का बार का आयोजन करने वालों, सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति के डीजे लगाकर डांस करने, रात के समय गाडियों में तेज आवाज में डीजे व बुलेट से पटाखे बजाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

एसपी चंद्र मोहन ने साेमवार काे बताया कि 31 दिसंबर को पुलिस होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा व अन्य सार्वजनिक स्थानों की जांच भी करेगी। जांच के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी शराब पीते, परोसते, बेचते या ले जाता कोई व्यक्ति पकड़ा गया, तो नए साल में उसे थाने की हवालात में बितानी पड़ सकती है। इतना ही नहीं बिना अनुमति के हुक्का बार, डांस पार्टी व बीयर पार्टी का आयोजन करने वालों और अपने घरों व गाडियों में तेज आवाज में डीजे बजाना भी परेशानी का कारण बन सकता है। 31 दिसंबर व एक जनवरी की रात में यदि किसी को कोई परेशानी हो, तो वे पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दें। सूचना देने के बाद 10 से 15 मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों व डीएसपी को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा गलत अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई गलत अफवाह फैलाता है, तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top