Haryana

पलवल पुलिस ने चरस के साथ दो तस्कर किए गिरफ्तार

पलवल पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी

पलवल, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सीआईए की टीम ने आरोपियों के पास से 696 ग्राम चरस बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 40 हजार रुपए आंकी गई है। सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई लक्ष्मण को सूचना मिली की चांदहट गांव के रहने वाले सतपाल और दीपक चरस की तस्करी करते हैं और पलवल की ओर आ रहे हैं। सूचना पर टीम ने पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर दलाल फॉर्म के सामने नाकाबंदी कर दी। जब संदिग्ध वाहन आया, तो पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। वाहन के स्टीयरिंग के पास से एक पॉलिथीन में रखी चरस बरामद हुई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे यह नशीला पदार्थ कहां से लाते हैं और किसे बेचते हैं। पुलिस का कहना है कि नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा, ताकि इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top