Haryana

पलवल : पीएम  मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता का दिया संदेश : सुभाषचंद्र

Palwal: Carrying forward Prime Minister Narendra Modi's cleanliness campaign, he gave the message of cleanliness: Vice President Subhash Chandra

पलवल, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिला पलवल में गुरुवार को स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र मुख्य अतिथि रहे।

उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को जन आंदोलन बनाना होगा। तभी हम अपने देश व जिला पलवल को स्वच्छ बना सकते हैं। इसमें हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। सभी लोग अपनी जिम्मेवारी समझकर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आवश्यकतानुसार जहां भी सामुदायिक शौचायलयों की आवश्यकता है, वहां सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाए।

उन्होंने कहा कि जहां पहले से ही सामुदायिक शौचालय बने हुए हैं उनकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी आम जनमानस की है, आमजन उनके प्रति सजग रहे।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रिटायर कर्मचारियों, मंदिर गुरुद्वारों आदि के प्रबुद्ध लोगों को इसका रोल मॉडल बनाया जाए। स्वच्छता अभियान के तहत पॉलिथीन प्रतिबंध किया गया है। यह एक जटिल समस्या है। इससे निपटने के लिए हमें चाहिए कि सभी पॉलिथीन की जगह जूठ के बने बैग इस्तेमाल करें, ताकि पॉलिथीन से अपने पलवल को निजात मिल सके। गांव स्तर पर व वार्ड स्तर पर निगरानी कमेटियां बनाई जाएं, जो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे। इस कार्यशाला के माध्यम से उन्होंने सामाजिक संस्थाओं का विशेष आह्वान किया कि वे स्वच्छता से जुडक़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने में अपना पूर्ण योगदान दें। कोई भी अधिकारी स्वच्छता को लेकर किसी प्रकार का कोई समझौता न करें।

कार्यशाला में जिला नगर आयुक्त अखिल पिलानी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, कार्यकारी अभियंता सतेन्द्र, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज हरेंद्र कुमार, राज्य स्तरीय टास्क फोर्स सदस्य वेद प्रकाश, सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन स्टाफ, ग्राम सचिव, जिला स्तर टास्क फोर्स सदस्य, क्षेत्र के व्यापारी वर्ग व एनजीओ, सामाजिक संगठन आदि मौजूद रहे।

कार्यशाला में आम लोगों ने विभिन्न स्वच्छता से संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डाला, जिस पर उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी स्थानों पर समस्याओं का समाधान किया जाए।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top