Haryana

पलवल: खिलाड़ियों को नहीं आने देंगे किसी सुविधा की कमी: गौरव गौतम

खेल मंत्री गौरव गौतम का कार्यक्रम में स्वागत होते हुए
खेल मंत्री गौरव गौतम खिलाडियों के बीच

पलवल, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रदेश में खेलों के लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। खिलाड़ी अपनी पूरी लग्न के साथ खेलों में मेहनत करें। उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। खिलाडिय़ों के लिए सभी जरूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। यह विचार हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को गांव बंचारी के चौधरी चरण सिंह भवन में आयोजित हो रहे हरियाणा राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने सभी अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को खेलों से जोड़ें। युवा अगर खेल से जुड़ेगा तो वह निश्चित तौर पर नशा से दूर रहेगा।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। इसी उद्देश्य से सरकार ने प्रदेश के खेल स्टेडियम इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतरीन सुविधा के साथ सुसज्जित करने का दिशा में कार्य किया है। प्रदेश के सभी स्टेडियम के साथ-साथ जिला पलवल के समस्त स्टेडियम को भी बेहतरीन बनाया जाएगा, ताकि वहां से सभी खेलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रदेश को मिलें, जो राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि गांव बंचारी में पहले भी वॉलीवाल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे हैं।

कबड्डी खेल की इस स्टेट लेवल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेंकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे खेलों में अच्छा प्रदर्शन करें, ताकि भविष्य में आयोजित होने वाली बड़ी प्रतियोगिताओं में हरियाणा के युवा भाग लेकर देश की टीम में हिस्सा लें। उन्होंने सभी महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे पूरी मेहनत और लग्न के साथ खेलों में प्रदर्शन करें।

खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार खेल नीति के माध्यम से खिलाडिय़ों को पूरा मान-सम्मान देने का काम कर रही है। सरकार खिलाडिय़ों को इनाम स्वरूप करोड़ों की धनराशि और सरकारी नौकरी प्रदान कर रही है। उन्होंने गांव बंचारी के सरपंच की मांग पर खेल अधिकारियों को गांव के स्टेडियम का मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निर्देशित करने का आश्वासन दिया और आश्वासन दिया कि स्टेडियम में सभी जरूरी सामग्री और व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने खेल मंत्री गौरव गौतम का पगड़ी बांधकर तथा फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल, नसीब सिंह, दलबीर सिंह, सरपंच सीताराम, 52 पंच के प्राधन अरुण जेलदार और नंबरदार नारायण सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top