Haryana

पलवल : दिनदहाड़े हथियार लेकर युवक पीछे दौड़े हमलावर, कर दी हत्या

Palwal: A youth was shot and killed in broad daylight, with attackers arriving armed and chasing after.

पलवल, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । यहां मितरौल-दीघोट रोड पर बुधवार काे एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने एक नामजद सहित दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस की टीमें हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना मितरोल गांव के रणजीत के खेत पर बने मकान में हुई। रणजीत ने बताया कि वह अपनी पत्नी समुंद्री और भागीरथ के साथ मकान में मौजूद था। भागीरथ हुक्का पी रहा था और वह खाना खा रहा था। इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा कि एक युवक उनके घर की तरफ भागता हुआ आ रहा है। उसके पीछे दो लोग गोलियां चलाते हुए आ रहे थे। युवक उनके घर में घुस गया और आरोपी भी पीछे-पीछे अंदर आ गए। डर के मारे रणजीत, उनकी पत्नी और भागीरथ दूसरे कमरे में चले गए और अंदर से कुंडी लगा ली। आरोपियों ने तब तक गोलियां चलाईं, जब तक युवक की मौत नहीं हो गई। कुछ देर बाद मितरोल गांव के राजू और एक अन्य युवक ने कमरे का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन रणजीत ने नहीं खोला। इस दौरान रणजीत ने अपने बेटे सुरेश को फोन कर पुलिस को सूचना देने को कहा।इसी दौरान दोनों आरोपी राजू व उसका साथी हाथों में हथियारों को लहराते हुए वहां से फरार हो गए, लेकिन भय के कारण उन्होंने गेट नहीं खोला। उसी दौरान उसका बेटा सुरेश भी वहां पहुंच गया, तब उन्होंने कमरे का गेट खोल कर देखा तो दूसरे कमरे में गांव का ही सुनील खून से लथपथ हालत में मृत पड़ा हुआ था।

थाना प्रभारी रेणू शेखावत ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने सुनील के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस संबंध में मितरोल गांव के राजू व एक अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हत्यारोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top