Haryana

पलवल नगर परिषद का 133 करोड़ का वार्षिक बजट पास

शहर के चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक कदम : डा. यशपाल

शहर के चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक कदम : डा. यशपाल

पलवल, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । पलवल नगर परिषद की वार्षिक बजट बैठक मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष डा. यशपाल की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में वित्त वर्ष 2025-2026 के लिए 133 करोड़ 61 लाख 55 हजार रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। यह बजट पिछले वर्ष 2024-2025 के 83 करोड़ 92 लाख 50 हजार रुपये की तुलना में लगभग 50 करोड़ रुपये अधिक है। नगर परिषद द्वारा पारित किया गया यह बजट शहर के सर्वांगीण और समावेशी विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

बजट के तहत मुख्य सडक़ों, आंतरिक मार्गों और गलियों का चौड़ीकरण, मरम्मत एवं नए निर्माण कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाया जाएगा।

विशेष रूप से व्यावसायिक क्षेत्रों और रिहायशी कॉलोनियों में उच्च गुणवत्ता वाली सडक़ें प्राथमिकता हैं, जिन पर 40 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 5 करोड़ की लागत से नगर परिषद कार्यालय भवन का नव-निर्माण किया जाएगा। यह कार्यालय

नागरिक सेवाओं में पारदर्शिता और डिजिटल इंडिया अभियान के तहत आधुनिक सुविधाओं से युक्त ग्रीन बिल्डिंग तकनीक वाला होगा। फव्वारे, लैंडस्केपिंग, एलईडी लाइटिंग और ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पहचान के अनुरूप सजावट पर 4 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

शहर की सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे और स्मार्ट ट्रैफिक लाइटों पर 3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। दिव्यानगर योजना, डिजिटल लाइब्रेरी एवं आईसीसीसी पर 6 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

इसमें दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल बुनियादी ढांचा, युवाओं हेतु डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट सिटी सेवाओं हेतु इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर शामिल हैं। सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए आधुनिक सामुदायिक केंद्र। ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक और बच्चों के खेल उपकरण सहित हरियाली को बढ़ावा देने के लिए 5 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण एवं रखरखाव पर 1 करोड़ 50 लाख रुपये, शमशान घाटों और मोक्षधामों का सुधारीकरण पर 1 करोड़ 35 लाख रुपये, मीट मार्केट का निर्माण 1 करोड़ रुपये की लागत से, गौशाला निर्माण हेतु 25 लाख रुपये तथा तालाबों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर 25-25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

अध्यक्ष

नगर परिषद अध्यक्ष डा. यशपाल ने कहा कि यह बजट पलवल शहर के सर्वांगीण और समावेशी विकास को नई गति देगा। हमारी प्राथमिकता स्मार्ट सिटी की अवधारणा को साकार करना है, जिसमें पारदर्शिता, समयबद्ध क्रियान्वयन और जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। हम पलवल को एक आदर्श और आत्मनिर्भर शहर के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पलवल नगर परिषद द्वारा पारित 133.61 करोड़ रुपये का यह बजट न केवल अब तक का सबसे बड़ा बजट है, बल्कि शहर को एक नए युग में प्रवेश करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल भी है। पारदर्शी, उत्तरदायी और समावेशी विकास के साथ पलवल नगर परिषद नागरिकों को एक बेहतर भविष्य की सौगात देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top