Haryana

पलवल नगर परिषद के चेयरमैन को जिला गुरुग्राम का संयोजक नियुक्त किया

नगर परिषद पलवल के चेयरमैन डॉ. यशपाल

पलवल, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा, हरियाणा प्रदेश ने नगर परिषद पलवल के चेयरमैन डॉ. यशपाल को जिला गुरुग्राम का संयोजक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को सशक्त बनाने और पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।

यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी माननीय प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली के निर्देशन में दी गई है, जिसके तहत डॉ. यशपाल गुरुग्राम जिले में संगठनात्मक गतिविधियों को गति देंगे और निकाय चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य करेंगे।

अपनी नियुक्ति पर डॉ. यशपाल ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनावों में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए वे संगठन के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य करेंगे।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व ने उम्मीद जताई कि डॉ. यशपाल अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता से संगठन को और अधिक सशक्त बनाएंगे और स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा को मजबूती दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top