Haryana

पलवल : नाबालिग लड़की का नशीला पदार्थ खिलाकर किया अपहरण

फालई फोटो

पलवल, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण करके ले जाने व आरोपियों द्वारा हत्या करने की आशंका व्यक्त करने का मामला सामने आया है। कैंप थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 17 दिसंबर को शाम करीब साढ़े छह बजे वह दवाई लेने चली गई थी। उसी दौरान पीछे से राजू व राहुल नामक युवक उसकी नाबालिग 16-17 वर्षीय बेटी कुछ खिलाकर अपने साथ ले गए। पीड़िता ने शक जाहिर किया है कि आरोपी उसकी लड़की को जान से मार सकते है।

शिकायत में कहा कि उसने 10 दिसंबर को एक शिकायत पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण आरोपी युवकों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने इस वारदात को अंजाम दे दिया। पांच दिन बीत जाने के बाद भी उसकी बेटी का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है। आरोपी अपराधी किस्म के है, पहले भी धमकी देते थे। जिस दिन मौका मिलेगा, उसी दिन तेरी बेटी को उठाकर ले जाऐंगे।

कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पुलिस न तो लड़की का कोई पता लगा सकी है और न ही आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों व लड़की की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है, जल्द ही तलाश कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top