Haryana

पलवल : मेडिकल स्टोर संचालक ने लगाया इंजेक्शन, गर्भवती महिला ने तोड़ा दम

पलवल, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । चांदहट थाना क्षेत्र के गांव बडोली में शुक्रशार काे एक गर्भवती महिला की इंजेक्शन लगने के बाद मौत होने का मामला सामने आया है। यह मामला गंभीर है और पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव बडोली के निवासी रणवीर ने बताया उनकी पत्नी निशा को खांसी की शिकायत थी। इलाज के लिए रणवीर अपनी पत्नी को गांव के डॉक्टर पवन के पास लेकर गए, लेकिन डॉक्टर दुकान पर नहीं थे। फोन पर डॉक्टर पवन ने पास के मेडिकल स्टोर संचालक प्रेमू से निशा को दवाइयां लेने की सलाह दी। इसके बाद प्रेमू ने निशा को एक इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाने के थोड़ी देर बाद निशा के मुंह से झाग निकलने लगा। घर पहुंचते ही उसकी हालत बिगड़ गई और उसके मुंह से झाग निकलने लगा। पति रणवीर तुरंत उसे पलवल के एक बड़े अस्पताल ले जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन रास्ते में ही निशा ने दम तोड़ दिया।

चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना स्वास्थ्य सुरक्षा और चिकित्सा पेशेवरों की जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठाती है, खासकर तब जब एक गर्भवती महिला को बिना डॉक्टर की निगरानी के इंजेक्शन दिया गया। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top