Haryana

पलवल : विवाहिता ने जहर खाकर दी जान, मुकदमा दर्ज

मृतका का फाईल फोटो

पलवल, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में तीन बच्चों की मां ने ससुराल पक्ष की महिलाओं के तानों व मारपीट से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। हसनपुर थाना पुलिस ने महिला के पिता की शिकायत पर मृतका की सास व दो देवरानियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

परशुराम कॉलोनी पलवल निवासी मांगे राम शर्मा ने दी शिकायत में कहा कि उसने अपनी 30 वर्षीय बेटी पिंकी की शादी दस वर्ष पहले भैंडोली गांव निवासी पींकू के साथ की थी। शादी के बाद उसकी बेटी ने एक लड़की व दो लड़कों को जन्म दिया। आरोप है कि 12 अगस्त को नौ बजे उसे सूचना मिली कि पिंकी के साथ उसकी सास मीना व देवरानी मोनू पत्नी हरिओम व पूजा पत्नी अंकित मारपीट कर रहीं थीं, जिसके चलते पिंकी ने कोई जहरीला पदार्थ पी लिया है।

पिंकी के ससुराल वाले घर से भाग गए, तो उसके पड़ोसियों ने पिंकी को उपचार के लिए होडल अस्पताल में दाखिल कराया। पिंकी की हालत नाजुक देखते हुए होडल, पलवल व फरीदाबाद के कई अस्पतालों में दाखिल कराया, लेकिन एक सिंतबर को देर शाम पिंकी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो सितंबर को पिंकी के शव को निजी अस्पताल से जब उसका पति पीकूं अपने गांव ले जा रहा था। जिसकी सूचना उसने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। हसनपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता मांगेराम की शिकायत पर मृतका पिंकी की सास मीना, देवरानी मोनू व पूजा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top