Haryana

पलवल : महाकुंभ गया परिवार पीछे से घर में हुई चोरी

पलवल, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पलवल में एक परिवार महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गया और पीछे से चोर उनके घर में घुस गए। चोरों ने करीब 10 लाख रुपए के गहने व नगदी चोरी कर लिया।चोर छत के रास्ते आए थे। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। काजीवाड़ा मोहल्ले के निवासी विजयपाल ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए गए थे। वे अपने घर को अच्छे से बंद करके गए थे। उनके भांजे का फोन आया कि घर की छत का दरवाजा खुला है। सूचना मिलते ही परिवार प्रयागराज से वापस लौटा। उन्होंने देखा कि पूरे घर में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।

विजयपाल ने बताया कि चोरों ने घर से नौ लाख रुपये के सोने के गहने चुरा लिए। इनमें 7 अंगूठियां, 4 मंगलसूत्र, 2 गले की चेन, 2 जोड़ी झुमकी, 3 जोड़ी कुंडल और अन्य आभूषण शामिल हैं। इसके अलावा 1 लाख रुपए के चांदी के गहने भी ले गए। चांदी के गहनों में तागड़ी, नथ, पाजेब, तोड़िया, चुटकी, हथफुल, पंडल और चेन शामिल हैं। चोर 45 हजार रुपए की नकदी भी ले गए। शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। घटनास्थल का मौका-मुआयना किया गया है और जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top