Haryana

पलवल: बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर चाकू से हमला, 15 पर मुकदमा दर्ज

File Photo

पलवल, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान कर्मचारियों को गालियां दी। आरोप है कि उनसे मोबाइल फोन व नकदी भी लूटी गई है। पलवल सदर थाना पुलिस ने बिजली निगम के एसड़ीओ की शिकायत पर 7 नामजद सहित 15 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पलवल सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने रविवार को बताया कि बिजली निगम के एसडीओ जगदीप रोहिल्ला ने दी शिकायत में कहा है कि बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर उनकी टीम पिंगोड़ गांव में बिजली चोरी पकड़ने पहुंची थी। टीम में मनोज,वीरेंद्र, नेम सिंह व हेमराज शामिल थे। पिंगोड गांव निवासी शकील के घर में रेड की गई।

उन्होंने बताया कि टीम ने कार्रवाई शुरू की तो शकील व उसका साला, सलीम, शाहरुख, मोईन, अरबाज, साहिल व 7-8 अन्य लोगों ने मिलकर टीम में शामिल सदस्यों पर हमला कर दिया। शकील व उसके साले ने कर्मचारी नेम सिंह पर चाकू से वार किया। चाकू कर्मचारी के कान के पास लगा और वह घायल हो गया। आरोपियों ने उसकी जेब से मोबाइल फोन व ढाई हजार रुपए लूट लिए।

एसड़ीओ ने बताया कि अन्य आरोपियों ने लाठी, डंडों व तेज थार हथियार से हमला किया। उन्होंने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई। उसके बाद भी आरोपी उन्हें जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते रहे। सदर थाना पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर इन आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने व जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top