
पलवल, 18 जून (Udaipur Kiran) । जिले की सीआईए होडल पुलिस ने अंतरराज्यीय ईसीएम चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से करीब पांच लाख रुपए की चोरी की ईसीएम प्लेट्स बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सीआईए होडल प्रभारी जगमिंदर सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि हवलदार सलीम को सूचना मिली थी कि यूपी और राजस्थान में ट्रकों से ईसीएम प्लेट्स चोरी करने वाला गिरोह चोरी का माल लेकर होडल की ओर आ रहा है। इसी सूचना के आधार पर उमराला-होडल रोड पर नाकेबंदी की गई। इसी दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गई।
कार में सवार चारों आरोपियों नूंह के सलमबा गांव निवासी आरिफ, पलवल के रजपुरा का इरफान, नूंह के चंदेनी गांव का आदिल और हिरवाड़ी बावनखेड़ी निवासी साजिद को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। कार की तलाशी में डिग्गी से नौ चोरी की ईसीएम प्लेट्स बरामद हुईं। आरोपियों से जब इन प्लेट्स के बिल या दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
पूछताछ में इरफान और आरिफ ने खुलासा किया कि वे कानपुर देहात के भोगनीपुर और आसपास के इलाकों से ट्रकों से ईसीएम प्लेट्स चुराते हैं। आदिल और साजिद ये चोरी की प्लेट्स 20 से 25 हजार रुपए प्रति यूनिट में बेचते हैं जबकि चोरी करने वालों को प्रति प्लेट 7 से 10 हजार रुपए मिलते हैं।
पुलिस ने आरोपियों से बरामद स्विफ्ट कार और नौ ईसीएम प्लेट्स को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इरफान पर हरियाणा के झज्जर जिले के विभिन्न थानों में लूट और चोरी के करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
