Haryana

पलवल : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत,मामला दर्ज

पलवल, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना हथीन-सौंदहद मार्ग की है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया और गाड़ी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सौंदहद गांव के रहने वाले सुनील कुमार के रूप में हुई है, जोकि गुरुग्राम में नौकरी करता था। सुनील अपने बड़े भाई जुगन सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर हथीन से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में जुगन ने पेशाब के लिए बाइक रोकी। जुगन खेतों की तरफ गया और सुनील सड़क किनारे बाइक के पास खड़ा रहा। इसी दौरान होडल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सुनील और बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में सुनील को गंभीर चोटें आईं। स्कॉर्पियो ड्राइवर ने खुद को सौंदहद गांव का पृथ्वी बताया। वह घायल सुनील को होडल अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुंडकटी थाना प्रभारी रेणू शेखावत ने सोमवार को बताया कि मृतक के भाई जुगन के बयान पर स्कॉर्पियो ड्राइवर पृथ्वी के खिलाफ केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो डाइवर की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top