Haryana

पलवल: हथीन में एक बार फिर कमल खिलायों विकास की कमी नहीं रहेगी: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

There will be no dearth of lotus development once again in Hathin: Union Minister Krishan Pal Gurjar

पलवल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के उपमंडल हथीन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज रावत को मजबूत करने के लिए स्टार प्रचार केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर गुरूवार कोे चुनावी जनसभा में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी मनोज रावत के साथ मौजूदा भाजपा विधायक प्रवीन डागर भी मौजूद रहे। सभी नेताओं का फूल मालाओं व पगड़ी बांध कर जोरदार स्वागत किया गया।

कृष्णपाल गुर्जर चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक बार फिर से कमल खिलायो हथीन में विकास की कमी नहीं रहेगी। कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा की जितना विकास भाजपा ने दस साल के राज में किया है इतना विकास आजादी के बाद लगातार सत्ता में काबिज रही कांग्रेस ने 2014 तक के इतने लंबे समय में नहीं किया। उन्होंने कहा की कांग्रेस को देश से कुछ नहीं लेना उन्हें केवल कुर्सी चाहिए।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का नेता और लोकसभा में विपक्ष का नेता विदेशों में जाकर भारत की बदनामी करता है। भाजपा अपने संकल्प पत्र में सारे संकल्प पूरे करने के लिए गारंटी रखती है, लेकिन कांग्रेस ने अपनी मेनिफेस्टो में कहीं भी कोई ना तो संकल्प की बात रखी है और ना ही कोई विकास की।

कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र में किये सारे वादे मात्र जुमले है उसका जीता जाता उधारण हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है, जिसने वादे तो बड़े बड़े किये किन्तु उनके पास कर्मचारियों को सैलरी देने तक का पैसा नहीं है। कांग्रेस केवल अपने जेब भरने और लोगों से झूंठ बोलने की राजनीति करती है।

गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसी है,जिनका अब तक कौन मुख्यमंत्री बनेगा,पता भी नहीं है। अब जनता फैसला करे कि क्या वो मुख्यमंत्री के पास पहुंच रखने वाला है, क्या वो क्षेत्र के विकास की योजनाएं ला सकता है।

उन्होंने जनता से अपील कि वह कांग्रेस से खुद भी बचें और अपने बच्चों को भी बचा लें। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा प्रदेश में विकास की हवा को आगे बढ़ाना है तो भाजपा को चुनना होगा। भाजपा निवर्तमान विधायक प्रवीन डागर ने मंच से भाजपा प्रत्याशी मनोज रावत का दिल से समर्थन देने की बात कही और नगर पालिका हथीन चेयरमेन सुमित राजपूत ने भी चुनाव में पूरी ताकत लगाने का विश्वास दिलाया। भाजपा प्रत्याशी में मंच से नतमस्तक होकर जनता से अपने लिए वोट की अपील की तथा भरोसा दिलाया की विधायक बनने के बाद अपनी विधानसभा का समुचित विकास करने का वो कार्य करेंगे।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top