Haryana

पलवल : जिम संचालक व साथियों ने हमला कर की हवाई फायरिंग

पलवल, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के चांदहट थाना क्षेत्र के गांव चिरवाड़ी में एक अवैध जिम संचालक और उसके साथियों ने पड़ोसी परिवार पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रेमचंद के मुताबिक उनके पड़ोसी बुधराम ने अवैध रूप से जिम खोल रखा है। जिम के बाहर कुछ युवक गाली-गलौज कर रहे थे। प्रेमचंद ने छत से युवकों को टोका और कहा कि यहां घर में महिलाएं हैं, गाली-गलौज न करें। इसी बात पर आरोपी भड़क गए। वे प्रेमचंद के घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान राहुल नाम का युवक आया और उसने हवाई फायरिंग की। आरोपियों ने जयप्रकाश की आंख पर कट्टे के बट से वार किया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। जांच अधिकारी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने सेरन, बुधराम, ललित और मीनू समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top