Haryana

पलवल: बुजुर्ग के साथ प्लॉट के नाम पर हड़पे 15.29 लाख धोखाधड़ी

Palwal: Man booked for cheating elderly man for Rs 15.29 lakh plot

पलवल, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रॉपर्टी डीलरों ने एक प्लाट को कई लोगों को बेचकर एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी कर 15 लाख 29 हजार रुपए की चपत लगाने का मामला प्रकाश में आया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने इस्तगासा पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली के करण विहार पार्ट दो किराडी, सुलेमान नगर निवासी तालेवर सिंह ने इस्तगासा में कहा कि उसके बेटे की मौत के बाद उसकी पत्नी दो पोतियों को उनके पास छोडक़र चली गई। जिससे बुजुर्ग पर दो पोतियों की जिम्मेदारी है, जिसके भविष्य के लिए उसने कुछ जमीन खरीदने की सोची। प्लाट खरीदने के लिए उसने एल्डिको मॉल फरीदाबाद में मेसर्स एसके डेवलपर्स एमडी दिनेश औरंगाबाद निवासी प्रॉपर्टी डीलर पप्पू व सुमेर सिंह से संपर्क किया।

आरोपियों ने उसे एक प्लाट 360 वर्ग मीटर का चार हजार पांच सौ रुपए गज के हिसाब से देने की बात कही। जिसके एवज में उसने तीन लाख 26 हजार पांच सौ रुपए उन्हें दे दिए, तो उन्होंने उसे प्लाट पर कब्जा दे दिया। पीड़ित ने अपने प्लाट पर निर्माण कार्य शुरू दिया। तभी एक व्यक्ति ने वहां आकर यह कहते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया कि उक्त प्लाट को उसने दिनेश से खरीदा है, तो उसने कहा कि यह प्लाट दिनेश से उसने खरीदा है।

जेसीबी से मकान तोड़ने की दी धमकी

आरोपी दिनेश ने उक्त प्लाट को दो लोगों को बेच दिया। जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने आकर उससे निर्माण करने के लिए कह दिया। उसने उक्त प्लाट पर मकान बना दिया। उसके कुछ दिन बाद कुछ लोग उसके घर आए और उसके व मिस्त्री के साथ चाकू, लाठी, डंडों से मारपीट कर उनके जेब से नगदी लूट ली और कहा कि या तो इस मकान को खाली चले जाओ नहीं, तो इसे जेसीबी से तोड़ देंगे।

बैंक में लगाए दोनों चैक हुए कैंसिल

जिसके बारे में जब उसने प्रॉपर्टी डीलर से कहा तो उसने कहा आपके पैसे दे देंगे। उन्होंने उसे दो चैक दे दिए, लेकिन दोनों चैक जब बैंक में लगाए तो कैंसल हो गए। पीड़ित के उक्त प्लाट पर 15 लाख 29 हजार रुपए खर्च हो चुके थे, लेकिन आज तक उक्त लोगों ने न तो उसके पैसे वापस दिए और न ही प्लाट दिया। जिसके चलते पीड़ित ने परेशान होकर इसकी शिकायत न्यायालय में इस्तगासा दायर की।

मुंडकटी थाना सुंदरपाल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि अदालत की इस्तगासा के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित बुजुर्ग को न्याय दिलाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top