CRIME

पलवल :पूर्व वायुसैनिक से जमीन दिलाने के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी

पलवल, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । पलवल में एक पूर्व वायुसैनिक के साथ जमीन के नाम पर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने वसीका नवीस समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में पूर्व वायु सैनिक भीषण सिंह रावत ने बताया कि सितंबर 2023 में ततारपुर गांव के धर्मेंद्र ने उन्हें बेला गांव निवासी तुहीराम की दो एकड़ जमीन की डील करवाई। आरोपी धर्मेंद्र और तुहीराम ने जमीन का सौदा करने के लिए उन्हें वसीका नवीस बिल्लू डागर के कार्यालय ले गए। वहां धर्मेंद्र ने उन्हें प्रकाश विहार कॉलोनी निवासी जय नारायण से मिलवाया।

आरोपियों ने बताया कि तुहीराम को पैसों की जरूरत थी, इसलिए जय नारायण ने पहले ही 30 लाख रुपए के दो चेक देकर खेत अपने नाम करवा लिए थे। पीड़ित ने जय नारायण के खाते में 25 लाख रुपए (10 लाख और 15 लाख) ट्रांसफर कर दिए। लेकिन बाद में न तो उन्हें जमीन मिली और न ही पैसे वापस मिले। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो जय नारायण ने 12.50 लाख रुपए का एक चेक दिया, जो बाउंस हो गया। पैसे मांगने पर आरोपी उन्हें झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने लगे।

चांदहट थाना पुलिस ने एसपी को दी गई शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी शिकायत पीडित उसी दिन से एसपी, सीएम विंडो, ईकॉनोमिक सेल दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी के आदेश पर 18 जनवरी को चांदहट थाना पुलिस ने धर्मेंद्र, तुहीराम, वसीका नवीस बिल्लू डागर व जय नारायण के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top