पलवल, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में डयूटी से घर लाैट रही महिला सिपाही काे एक युवक द्वारा रास्ते में राेककर टक्कर मारने और गंदी गालियां देते हुए छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने महिला सिपाही की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर स्कूटी नंबर के आधार पर तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला नूंह थाने में सिपाही के पद पर नौकरी करने वाली महिला सिपाही ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह थाने में अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद गुरुवार की शाम स्कूटी से घर लौट रही थी। जब वह होडल-पुन्हाना मोड से एक स्कूटी सवार लड़के ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। आरोपी ने स्कूटी को रोकने के लिए टक्कर मारने की कोशिश की।
वहीं बार-बार उसे छूने की कोशिश की, इतना ही नहीं उसे गंदी-गंदी गालियां देकर स्कूटी से उतरने के लिए मजबूर करने लगा। जब उसने स्कूटी नहीं रोकी, तो आरोपी ने उसको छूना शुरू कर दिया। उसने अपनी स्कूटी को तेज दौड़ाया, लेकिन आरोपी ने भी अपनी स्कूटी को तेज दौड़ा दिया। जब उसकी स्कूटी मुंडकटी चौक पहुंची, तो आरोपी युवक अपनी स्कूटी को वापस मोड़ कर होडल की तरफ चला गया।
मुंडकटी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि महिला सिपाही ने स्कूटी का नंबर नोट कर लिया था, जिसे मुंडकटी थाना पुलिस को दे दिया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने महिला सिपाही की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि स्कूटी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग