Haryana

पलवल : मां-बेटे पर जानलेवा हमला, 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मां-बेटे पर जानलेवा हमला

पलवल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में प्लाट की दीवार से पानी रिसाव को लेकर 14 महिला पुरुषों ने मां-बेटे को खेत में घेरकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी हाथों में लाठी, डंडे, फरसा, लोहे की रोड व कुल्हाड़ी लेकर आए थे और जान से मारने की नीयत से हमला किया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर 14 नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद गांव निवासी हरीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह पेशे से वकील है। उसकी गांव में सडक के साथ जमीन है, जिस पर उसने आगे दुकान व पीछे खाली प्लाट की चारदीवारी की हुई है। वह अपने खाली प्लाट में बरशीम बीजने के लिए पानी लगा रहा था। उसी दौरान दीवार की दरार से पानी लीक होकर पड़ोसी के यहां पहुंच गया, जिसे उसने तुरंत मिट्टी से रोक दिया। इसी बात पर आरोपी गांव के ही निवासी शिवराम, परशराम, वेद प्रकाश, कमला, रज्जो उर्फ पाल्ली, अजुदया, जितेंद्र, सतपाल, संजय, दौलत, चमन, हरिओम, पवन व मोहन आदि हाथों में लाठी, डंडे, फरसा, रोड व कुल्हाड़ी लेकर आए व गाली-गलौज करने लगे।

उसने जब उन्हें गाली देने से रोका, तो शिवराम ने कहा कि आज यह बचना नहीं चाहिए, इसे खत्म कर दो और सभी आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। उसे बचाने के लिए उसकी मम्मी आई, तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर बदतमीजी करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी उन्हें घेर कर खड़े हो गए और कहा कि इस संबंध में पुलिस रिपोर्ट नहीं करनी है, जब उन्होंने मना कर दिया तब उन्हें बंधन से छोड़ा।

पीड़ित का कहना है कि पहले भी आरोपी उसके परिवार पर दो-तीन बार इसी प्रकार हमला कर चुके है। समाज के दबाब में उसने राजीनामा कर लिया था, लेकिन आरोपी समाज के सामने तो चुप रहते है, लेकिन बाद में फिर इसी तरह वारदात करने लगते है। मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदरपाल ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित वकील हरीश कुमार की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top