Haryana

पलवल : नशा मुक्ति केंद्र बिना लाइसेंस 10वीं पास व्यक्ति चला रहा था, सीएम फ्लाइंग का छापा

अवैध नशा मुक्ति केंद्र में 49 लोग मिले उपचाराधीन ।

पलवल, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । कैंप थाना क्षेत्र में सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने गुरुवार काे अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर गुरूवार को छापेमारी की। जिससे 10वीं पास व्यक्ति चला रहा था। अधिकारियों ने जब लाइसेंस मांगा, तो वह नहीं दिखा पाया। जिसमें बाद टीम ने केंद्र के कागजातों को कब्जे में ले लिया।

सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद के डीएसपी राजदीप मोर ने बताया कि उन्हें पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि पलवल की प्रकाश विहार कॉलोनी में अवैध रूप से एक नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहा है। सूचना के आधार पर गुरुवार को टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग पलवल और कैंप थाना पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशा मुक्ति केंद्र पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान टीम को नशा मुक्ति केंद्र पर 49 नशे के आदि लोग उपचाराधीन मिले। जिन्हें सभी नियमों को ताक पर रखकर एक ही कमरे में रखा हुआ था। टीम ने जब नशा मुक्ति केंद्र के संचालक से नशा मुक्ति केंद्र का वैध लाइसेंस मांगा, तो वह किसी तरह का कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। इसके अलावा नशा मुक्ति केंद्र पर कोई डिग्री धारक डॉक्टर भी नहीं था। उक्त नशा मुक्ति केंद्र को दसवीं कक्षा पास फरीदाबाद का रहने वाला गुरविंद्र सिंह द्वारा नई उमंग संस्था के नाम से चलाया जा रहा था। डीएसपी ने बताया कि फिलहाल नशा मुक्ति केंद्र के कागजातों को टीम ने कब्जे में ले लिया है और उनकी जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top