पलवल, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के शस्त्र लाइसेंस धारकों के हथियार जमा करवाने के संबंध में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस स्क्रीनिंग कमेटी में पलवल जिलाधीश चेयरमैन, पुलिस अधीक्षक, नगराधीश और डीएसपी हेडक्वार्टर्स मैंबर होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आम विधानसभा चुनाव के सुचारु और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान हथियार रखने के लिए प्राप्त अनुरोधों पर विचार करने और निर्णय लेने के लिए यह स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग