Haryana

पलवल: डिजिटल साक्षरता कार्यशाला में 30 दिन में सिखायी जाएगी फाेटो-वीडियो एडिटिंग

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम की माताजी उद्घाटन करते हुए

पलवल, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की पहल शुरू की गई है। रसूलपुर गांव में 30 दिवसीय डिजिटल साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया है। रविवार को प्रदेश के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम की माता रत्ना देवी ने कार्यशाला का उद्घाटन किया।

रसूलपुर गांव में स्टॉकहॉरो एकेडमी ने आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट के साथ मिलकर कार्यशाला का आयोजन किया। खेल राज्यमंत्री की माता ने कहा कि यह कार्यशाला महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होगी। कार्यशाला में फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग और कंटेंट राइटिंग जैसी महत्वपूर्ण स्किल्स सिखाई जाएंगी।

एकेडमी के निदेशक मोहित पटेल ने बताया कि अब तक 35 से अधिक महिलाओं ने पंजीकरण कराया है। कार्यशाला में डिजिटल साक्षरता के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग और डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी भी दी जाएगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल दुनिया से जोड़कर आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। कार्यशाला के सफल आयोजन में विजेंद्र पाठक, प्रदीप मंगला, हेमराज, अनीता कुमारी और पूनम सागर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top