Haryana

पलवल :पचास प्रतिशत तक फसल खराबे पर नहीं खुला पोर्टल,डीसी से मिले किसान

डीसी डा. हरीश कुमार से फसल खराबे को लेकर मिलते हुए किसानों का प्रतिनिधिमंडल।

पलवल, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में ओलावृष्टि, भारी बरसात और तूफान से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिले के कई गांवों में 25 से 50 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ है। इससे पहले मार्च 2024 और दिसंबर 2023 में भी किसानों को इसी तरह का नुकसान झेलना पड़ा था। कई किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। बामणीखेड़ा गांव के किसान संतराम शर्मा को भी मुआवजे का इंतजार है।

किसान नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान दर्ज करने को कहा है। जिला प्रशासन की ओर से जारी 115 गांवों की सूची का पोर्टल ही नहीं खुल रहा है, जिस कारण पंजीकरण नहीं कर पा रहे। आज संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल में मास्टर महेंद्र सिंह चौहान, धर्मचंद घुघेरा और डॉक्टर रघुवीर सिंह शामिल रहे। इस दौरान डीसी ने फसल नुकसान की गिरदावरी कराकर भरपाई का आश्वासन दिया है। किसान नेताओं ने बताया कि प्रशासन से खराबे की जो सूची जारी हुई है, उससे बाहर भी कई गांवों में नुकसान हुआ है। इनमें अटोहा, छज्जूनगर और टीकरी, ब्राह्मण सहित दर्जनों गांव शामिल है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पटवारियों और तहसीलदार को प्रभावित गांवों में भेजकर नुकसान का मौका मुआयना कराया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top