Haryana

पलवल: उपायुक्त ने गांव कारना में जलभराव क्षेत्र का किया निरीक्षण

जलभराव की समस्या काफी पुरानी, उपायुक्त ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन

पलवल, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को गांव कारना में जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सरपंच मनोज कुमार ने ग्रामीणों की ओर से जलभराव सहित अन्य समस्याओं को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने जलभराव की पुरानी समस्या, किसानों की फसलें प्रभावित होने और खेतों में आने-जाने के रास्ते बंद होने जैसी समस्याओं का जिक्र किया।

उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह समस्या हर साल बारिश के मौसम में होती है, जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अलावा, बुआई न होने के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कई मांगें कीं, जिनमें पूर्व में बने सम्पवेल के साथ चार बोरवेल लगाने, कारना से ककराली जाने वाले रास्ते से लेकर गोच्छी ड्रेन तक नाले को पक्का करवाने आदि शामिल हैं।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ स्कीम के तहत आरसीसी पाइप लाइन डालकर पानी जनौली ड्रेन में डालने की व्यवस्था की जाए। साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता (यांत्रिक मंडल फरीदाबाद) हितेश कुमार, बीडीपीओ रोहित गर्ग, एसडीओ नसीम अहमद व एसडीओ लखन आदि भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top