Haryana

पलवल : 50 हजार की साइबर धोखाधड़ी, एक माह बाद केस दर्ज

फाईल फोटो

पलवल, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के हसनपुर बाजार में एक व्यक्ति के साथ मोबाइल चोरी और साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित योगेश कुमार की शिकायत पर शुक्रवार काे साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक माह बाद मामला दर्ज किया है। घटना 21 दिसंबर की है।

नंगला कानपुर निवासी योगेश कुमार अपने निजी काम से हसनपुर बाजार गए थे। शाम लगभग 4 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब से मोबाइल चुरा लिया। अगले दिन 22 दिसंबर को चोर ने चुराए गए मोबाइल से यूपीआई के माध्यम से योगेश के कैनरा बैंक खाते से 50,200 रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 16 जनवरी को करीब एक माह बाद मामला दर्ज किया।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने बैंक खातों और मोबाइल की लोकेशन की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया मोबाइल और पैसे बरामद कर पीड़ित को वापस किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top