Haryana

विकसित भारत युवा संसद में पलवल कालेज बना नोडल केंद्र

विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के लिए एनजीएफ कॉलेज को नोडल इंस्टीट्यूट बनाया

पलवल, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की तरफ से विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के लिए एनजीएफ कॉलेज को नोडल इंस्टीट्यूट बनाया है। इस कार्यक्रम में पलवल और नूंह जिले के 18 से 25 वर्ष के युवा हिस्सा ले सकेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष दीप्ति शाह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि युवा माय भारत प्लेटफॉर्म पर लॉगिन कर अपने विचार साझा कर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों में से 150 को कॉलेज में मंच पर विचार रखने का मौका मिलेगा। इनमें से श्रेष्ठ 10 प्रतिभागी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने बताया कि रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है। युवा ‘एक देश एक चुनाव’ विषय पर अपने विचारों का वीडियो अपलोड कर सकते हैं। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. नेहा शर्मा, हरीश और मीडिया प्रभारी योगिता शर्मा मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top