Haryana

पलवल सीआईए ने 40 केसाें में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

पलवल, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पलवल पुलिस की सीआईए टीम ने 40 केसाें में वांछित फरार अपराधी काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपी शकील उर्फ काला पर हरियाणा पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया की टीम को गुप्त सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर टीम ने पचानका गांव के बस स्टैंड से कोट गांव निवासी नदीम उर्फ लांडी को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया। पूछताछ में नदीम ने हथियार सप्लायर शकील का नाम बताया।

सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया के नेतृत्व में टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हथीन के कोट गांव से शकील उर्फ काला को दबोच लिया। जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के विभिन्न थानों में लगभग 40 मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में गो तस्करी, जानलेवा हमला, चोरी और डकैती जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। लंबे समय से फरार चल रहे शकील को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सीआईए ने इस गिरफ्तारी की सूचना सभी संबंधित थानों को दे दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top